Nepal Helicopter Crash: नेपाल में फिर हेलिकॉप्टर क्रैश,5 लोगों की मौत, उड़ान के 3 मिनट बाद ही टूट गया था संपर्क
Nepal Helicopter Crash: काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू से फिर बड़े प्लेन हादसे की खबर आ रही है। यहां स्याफ्रुबेसी रसुवा के लिए उड़ा एक एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर नुवाकोट के शिवपुरी गांवपालिका-7 सूर्यचौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने पहाड़ी पर धुआं देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने 1 महिला और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। हेलीकॉप्टर में पायलट अरुण मल्ल (नेपाली नागरिक) सहित चार चीनी नागरिक जुताद तांग, जैली, सियाद वेई, ज़िकिंग सी सवार थे। सभी की हुई दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि नेपाल का विमानन सुरक्षा के मामले में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और इस हिमालयी गणराज्य में पिछले कुछ दशकों में घातक हल्के विमान और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की बाढ़ आ गई है। एयर डायनेस्टी हेलिकॉप्टर राजधानी काठमांडू से स्याब्रुबेसी की ओर जा रहा था, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय कई ट्रेकिंग मार्गों का शुरुआती बिंदु है।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उड़ान भरने के करीब तीन मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया और यह राजधानी के उत्तर में नुवाकोट जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसमें कहा गया है कि बचाव के लिए एक और हेलीकॉप्टर को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस प्रवक्ता दान बहादुर कार्की ने एएफपी को बताया, "पायलट सहित सभी पांच लोग मारे गए हैं।" नुवाकोट के जिला अधिकारी राम कृष्ण अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने दुर्घटनास्थल से कहा, "यह पहाड़ी की ढलान पर एक जंगल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हमें अभी तक इसका कारण या यह कैसे हुआ, यह नहीं पता है।"