बडगाम आतंकी हमले पर बयानबाजी: फारूक अब्दुल्ला ने जताई साजिश की आशंका, बीजेपी ने जवाब में दिया तीखा बयान

फारूक अब्दुल्ला ने जताई साजिश की आशंका, बीजेपी ने जवाब में दिया तीखा बयान

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: बडगाम में हुए आतंकी हमले पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जांच की मांग करते हुए कहा कि "सरकार के आने के बाद ये घटनाएं क्यों हो रही हैं? मुझे शक है कि कहीं ये साजिश तो नहीं, ताकि सरकार को अस्थिर किया जा सके। आतंकियों को मारने के बजाय पकड़ा जाए ताकि ये पता चल सके कि इनके पीछे कौन है। हमें देखना चाहिए कि कहीं कोई एजेंसी तो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं कर रही।"

दिल्ली से बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर तीखा जवाब देते हुए कहा, "सरकार उचित जांच कर रही है। अगर उन्हें कोई जानकारी है तो अब वे विपक्ष में नहीं हैं, उन्हें इसे साझा करना चाहिए। अगर यह सरकार को अस्थिर करने की बात है, तो क्या यह वही ताकतें नहीं हैं जिनके साथ उन्होंने सत्ता में आने के लिए समझौता किया था? उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत की बात कही थी…अगर यह उनका डर है या फिर कोई इनपुट है, तो कृपया इसे केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के साथ साझा करें।"


Next Story