पाकिस्तान में बड़ा हमला: दो सुरक्षाकर्मी की मौत, दो घायल…

दो सुरक्षाकर्मी की मौत, दो घायल…

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में सोमवार को एक बम निरोधक दस्ते पर हमला हुआ, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और दो घायल हो गए। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के जनाटा इलाके में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा के पास है।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने अचानक दस्ते पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवानों के मौत की खबर सामने आयी है साथ ही बताया जा रहा है कि दो अन्‍य सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया और आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Tags

Next Story