Home > Breaking News > सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड पर सख्‍त मध्‍यप्रदेश सरकार, मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा...

सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड पर सख्‍त मध्‍यप्रदेश सरकार, मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा...

मध्‍यप्रदेश के सिवनी जिले से आयी 50 गायों की निर्मम हत्‍या मामले को लेकर अब मध्‍यप्रदेश एक्‍शन में आ गई है।

सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड पर सख्‍त मध्‍यप्रदेश सरकार, मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा...
X

मध्‍यप्रदेश के सिवनी जिले से आयी 50 गायों की निर्मम हत्‍या मामले को लेकर अब मध्‍यप्रदेश एक्‍शन में आ गई है।

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को लेकर आज ट्वीट करते हुए कहा कि सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच हेतु Ad.D.G (CID) श्री पवन श्रीवास्तव एवं टीम घटना स्थल पहुंच रही है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर, दो आरोपियों पर NSA (रा.सु.का) लगाया गया है, घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। मध्यप्रदेश में गौमाता के खिलाफ कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्‍या था पूरा मामला

कुछ दिन पहले मध्‍यप्रदेश के सिवनी जिले से एक ऐसी घटना सामने आयी थी जिसने सभी को हैरान करके रख दिया था। सिवनी मेंं बुधवार को दो जगहों पर करीब 50 गायों के शव मिले थे, इनमेंं से 19 शव पिंडरई के पास वैनगंगा नदी मेंं मिले तो वहीं धूमा क्षेत्र मेंं करीब 32 गायों के गर्दन कटे हुए शव मिले थे।

पशु चिकित्‍सा की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया था कि इन गायों की हत्‍या किसी धारदार हथियार से की गयी थी। गर्दन के नीचे का हिस्‍सा काट कर जानबूझ कर इनकी हत्‍या की गई थी।

Updated : 22 Jun 2024 11:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top