MP IAS Transfer: 3 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले, जेएन कंसोटिया को अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी
MP IAS Transfer
MP IAS Transfer : मध्यप्रदेश में तीन आईएएस अधिकारियों के विभाग बदल दिए गए हैं। 31 जनवरी की शाम को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर 1989 बैच के आईएएस जेएन कंसोटिया को अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। एसीएस एसएन मिश्रा के रिटायर होने के बाद यह पद रिक्त हुआ।
वहीं 1993 बैच के अनिरुद्ध चटर्जी जो जिन्हें 24 जनवरी को आदेश के द्वारा एसीएस आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के साथ - साथ लोक परिसंपत्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली थी अब उन्हें राजस्व मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है। अनिरुद्ध चटर्जी को लोक परिसंपत्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। इसे अब भी बरकरार रखा गया है।
सचिन सिन्हा (1995), प्रशासकीय सदस्य, राजस्व मण्डल, मध्यप्रदेश, ग्वालियर तथा अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, मध्यप्रदेश, ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) को वि.क.अ.-सह-महानिदेशक, आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश भोपाल भेज दिया गया। है
श्रीमती रश्मि अरूण शमी (1994) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा विशेष आयुक्त (समन्वय), मध्यप्रदश भवन, नई दिल्ली तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मध्यप्रदेश लौटने से पहले तीन वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। परिवहन और जेल विभाग की जिम्मेदारी अभी किसी को नहीं दी गई है। रिटायर एसीएस एसएन मिश्रा के पास गृह विभाग के साथ - साथ परिवहन और जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार था।