Chahal Dhanashree Divorce: 4 साल बाद टूटा रिश्ता! युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक, इतने करोड़ की एलिमनी पर हुआ समझौता...

Chahal Dhanashree Divorce
Chahal Dhanashree Divorce:टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी आधिकारिक तौर पर खत्म हो गई है। दोनों का तलाक गुरुवार दोपहर कोर्ट के फैसले के साथ फाइनल हो गया। चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन लगभग चार साल बाद अब उनके रास्ते अलग हो गए हैं। यह मामला बांद्रा की फैमिली कोर्ट में चल रहा था, जहां दोनों की मौजूदगी में तलाक की प्रक्रिया पूरी की गई।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। दोनों की पहली मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर यह रिश्ता शादी तक पहुंच गया। हालांकि, यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और अब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने हैं, जिसमें से वह 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दे चुके हैं।
तलाक से पहले चहल ने हटाईं धनश्री की फोटोज
कुछ महीने पहले युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी थीं। हालांकि, धनश्री की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया। चहल के इस फैसले के बाद एक बार फिर दोनों के तलाक की चर्चा तेज हो गई थी। इसके कुछ समय बाद, दोनों ने 5 फरवरी 2025 को आधिकारिक रूप से तलाक का केस फाइल किया था।
आखिर क्यों टूट गया चहल-धनश्री का रिश्ता?
एक पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने बताया था कि उन्होंने धनश्री से बातचीत की शुरुआत इसलिए की थी क्योंकि वे उनसे डांस सीखना चाहते थे। यही बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। हालांकि अब यह रिश्ता टूट चुका है। चहल और धनश्री के अलग होने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। कुछ समय पहले धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से चहल का सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद दोनों के तलाक की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं चहल
युजवेंद्र चहल इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन उन्हें पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चहल ने जनवरी 2023 में आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में अपना आखिरी टी-20 मुकाबला भारत के लिए खेला था।
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से नजर आएंगे चहल
युजवेंद्र चहल लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे, लेकिन अब उनकी टीम बदल गई है। आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने चहल पर बड़ा दांव लगाते हुए उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।