Bulldozers Action: भोपाल में 110 दुकानों पर चला बुलडोजर, हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और 8 SDM मौजूद
![भोपाल में 110 दुकानों पर चला बुलडोजर, हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और 8 SDM मौजूद भोपाल में 110 दुकानों पर चला बुलडोजर, हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और 8 SDM मौजूद](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/09/1470769-nandini-deeksha-2025-02-09t131653515.webp)
Bulldozers Ran on 110 Shops in Bhopal : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाष नगर मार्केट में रविवार सुबह प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्रवाई शुरू की। यहां एक नया ब्रिज बन रहा है, और इसके लिए लगभग 110 दुकानों को हटाया जा रहा है। प्रशासन ने दुकानदारों को शनिवार तक का समय दिया था कि वे अपनी दुकानें खाली कर लें, और निर्धारित समय सीमा के बाद रविवार सुबह कार्रवाई शुरू कर दी।
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। करीब 1000 पुलिसकर्मी, 8 एसडीएम और स्थानीय प्रशासन की कई टीमें मौके पर तैनात थीं। प्रशासन ने करीब 1 किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी थी ताकि कोई भी व्यक्ति कार्रवाई स्थल के पास न पहुंच सके। इस पूरी कार्रवाई के दौरान मीडिया को घटनास्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई और पुलिस ने मीडिया कर्मियों को दूर ही रखा।
ब्रिज के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई
सुभाष नगर मार्केट में यह कार्रवाई शहर में ट्रैफिक समस्या को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है। यहां सुभाष नगर ब्रिज की तीसरी लेन का निर्माण हो रहा है। प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस देकर उन्हें समय दिया था कि वे अपनी दुकानें खुद ही खाली कर लें।
इस कार्रवाई के दौरान मीडिया को घटनास्थल पर जाने से रोक दिया गया और यह कार्रवाई पूरी तरह से प्रशासन की निगरानी में की गई। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया और कार्रवाई स्थल को पूरी तरह से घेर लिया था।