गुजरात: कच्छ में बस और ट्रक की टक्कर, 7 की दर्दनाक मौत

Kutch Road Accident
X

Kutch Road Accident

Kutch Road Accident : कच्छ। गुजरात के कच्छ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में मौके पर सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यहां एक निजी बस और ट्रक की टक्कर हो गई, बस में 40 यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड पर हुआ है। हादसे के बाद बस में सवार 40 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल यात्री बीच सड़क पर ही कराह रहे हैं। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हदासे के बाद बस पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई है। हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें लोगों के शव सड़क पर बिखरे नजर आ रहे हैं।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस का कहना है कि, मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेज दिया।


Tags

Next Story