Gautam Adani: एनर्जी सेक्टर में अडानी ग्रुप को मिलने जा रहा बड़ा मुनाफा, जानिए कंपनी ने क्या उठाए कदम

एनर्जी सेक्टर में अडानी ग्रुप को मिलने जा रहा बड़ा मुनाफा, जानिए कंपनी ने क्या उठाए कदम
गौतम अडानी की कंपनी एनर्जी सेक्टर में भारी निवेश करने जा रही है जिसकी वजह से आने वाले समय में उसे बड़ा मुनाफा होगा l

Gautam Adani: गौतम अडानी अपने टोटल गैस लिमिटेड कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए बड़ा फंड रेज की हुई है l एक रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने ग्लोबल लेंडर्स से 37.5 करोड़ डॉलर यानी 3131 करोड़ रुपये फंड के तौर पर हासिल किया है l कंपनी ने इस फंड को लेकर अपनी तरफ़ से एक बयान जारी किया l जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे इंटरनेशनल लेंडर्स के साथ जो 37.5 करोड़ डॉलर फंड लिया है उसने से 31.5 करोड़ डॉलर की प्रारम्भिक प्रतिबद्धता शामिल है l

29% होगी सालाना वृद्धि

अडानी ग्रुप की बिजली वर्टिकल की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की वर्तमान में मार्केट वैल्यू 18.5 अरब डॉलर है l और हाल ही में अडानी ग्रुप को मिले फंड की वजह से जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक अगले तीन वर्षों में कंपनी के टैक्स बिफोर प्रॉफिटो में 29 प्रतिशत की सालाना वृद्धि होगी l

कंपनी की तरफ़ से क्या कहा गया

कंपनी की तरफ़ से कहा गया कि अमेरिका, यूरोप या एशिया में किसी भी अन्य सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली यूटिलिटी/ऊर्जा कंपनी के विपरीत वृद्धि प्रदान करती है l इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि पिछले साल से लेकर 2027 तक कंपनी का कुल रेवेन्यू औसतन 20 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ेगा और समायोजित ब्याज और टैक्स डेप्रिसिएशन 28.8 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ेगा l

Tags

Next Story