Indian Share Market: अमेरिका के एक फैसले से लुढ़का भारतीय शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 17 लाख करोड़ रुपये

अमेरिका के एक फैसले से लुढ़का भारतीय शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 17 लाख करोड़ रुपये
X
Indian Share Market: अमेरिका के फैसले का भारतीय शेयर बाजार पर काफी असर पड़ता दिखाई दे रहा है l

Indian Share Market: अमेरिका के फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है l हफ्ते के आख़िरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार बुरी तरह गिरा हुआ नज़र आया l इस गिरावट में निवेशकों को 9.1 लाख करोड़ रुपये का घाटा लगा l भारतीय शेयर मार्केट अमेरिका की वजह से उभर नहीं पा रहा है l पिछले पांच दिनों से मार्केट लगातार नीचे जा रहा है l अब तक टोटल निवेशकों के 17 लाख करोड़ रुपये जा चुके हैं l बता दें कि यह गिरावट पिछले 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट साबित हुई है l

सेंसेक्स में भारी गिरावट

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व बैंक ने अपने ब्याज दरों में 25 बेसिक पॉइन्ट की कटौती की थी l जिसके बाद अमेरिकी बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज हुई l साथ ही इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखाई दिया l अगर सिर्फ आज की बात करें तो सेंसेक्स में 1.49 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसके चलते सेंसेक्स 1176 पॉइंट नीचे आ गया l और जब तक मार्केट बंद हुआ तब यह 78,041.33 पर पहुंच गया था l वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो वो 320 पॉइंट से नीचे आकर 23,631.25 पॉइंट पर बंद हुई है l निफ्टी में कुल गिरावट 1.34 प्रतिशत की है l

इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स की बात करें तो 30 शेयरों की लिस्ट में मात्र तीन में तेजी दिखी है l जिसमें नेस्ले इंडिया और टाइटन शामिल है l वहीं अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इसमें आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट, मारुति, एचसीएल टेक, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और कोटेक महिंद्रा सबसे ऊपर हैं l

Tags

Next Story