Indian Share Market: अमेरिका के एक फैसले से लुढ़का भारतीय शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 17 लाख करोड़ रुपये
Indian Share Market: अमेरिका के फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है l हफ्ते के आख़िरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार बुरी तरह गिरा हुआ नज़र आया l इस गिरावट में निवेशकों को 9.1 लाख करोड़ रुपये का घाटा लगा l भारतीय शेयर मार्केट अमेरिका की वजह से उभर नहीं पा रहा है l पिछले पांच दिनों से मार्केट लगातार नीचे जा रहा है l अब तक टोटल निवेशकों के 17 लाख करोड़ रुपये जा चुके हैं l बता दें कि यह गिरावट पिछले 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट साबित हुई है l
सेंसेक्स में भारी गिरावट
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व बैंक ने अपने ब्याज दरों में 25 बेसिक पॉइन्ट की कटौती की थी l जिसके बाद अमेरिकी बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज हुई l साथ ही इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखाई दिया l अगर सिर्फ आज की बात करें तो सेंसेक्स में 1.49 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसके चलते सेंसेक्स 1176 पॉइंट नीचे आ गया l और जब तक मार्केट बंद हुआ तब यह 78,041.33 पर पहुंच गया था l वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो वो 320 पॉइंट से नीचे आकर 23,631.25 पॉइंट पर बंद हुई है l निफ्टी में कुल गिरावट 1.34 प्रतिशत की है l
इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स की बात करें तो 30 शेयरों की लिस्ट में मात्र तीन में तेजी दिखी है l जिसमें नेस्ले इंडिया और टाइटन शामिल है l वहीं अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इसमें आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट, मारुति, एचसीएल टेक, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और कोटेक महिंद्रा सबसे ऊपर हैं l