Online Gaming: अवैध ऑनलाइन गेमिंग पर बड़ी कार्रवाई, 357 वेबसाइटें ब्लॉक

Online Gaming: सरकार ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर सख्त रुख अपनाते हुए 357 विदेशी वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। साथ ही, 2,400 से अधिक बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए जनता को विदेशी गेमिंग मंचों से बचने की चेतावनी दी है।
कर चोरी और फर्जी लेनदेन का खुलासा
माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (DGGI) की जांच में सामने आया कि लगभग 700 विदेशी ई-गेमिंग कंपनियां भारत में बिना पंजीकरण के संचालित हो रही थीं और जीएसटी चोरी कर रही थीं। ये कंपनियां फर्जी बैंक खातों के जरिए लेनदेन कर रही थीं, जिससे सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था। दो अलग-अलग मामलों में डीजीजीआई ने 2,400 बैंक खातों को सील किया और करीब 126 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक लगा दी।
बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े लोगों को चेतावनी
वित्त मंत्रालय ने जनता को आगाह किया कि वे ऐसे अवैध विदेशी गेमिंग प्लेटफॉर्म से दूर रहें। मंत्रालय ने कहा कि अगर बॉलीवुड सितारे, क्रिकेट खिलाड़ी या सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोग इन मंचों का समर्थन करते हैं, तब भी आम नागरिकों को इनसे बचना चाहिए।
तेजी से बढ़ता भारतीय गेमिंग उद्योग
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रियल मनी गेमिंग (RMG) सेक्टर ने 2019-20 से 2022-23 तक 28% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जिससे भारत इस क्षेत्र में वैश्विक बाजार का एक प्रमुख खिलाड़ी बन गया है। अनुमान है कि अगले पांच वर्षों में यह कारोबार 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।
कड़े कानूनों की जरूरत
डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के सह-संस्थापक ने कहा कि अवैध ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म कई बार प्रतिबंधों को मिरर साइट्स, अवैध ब्रांडिंग और झूठे वादों के जरिये दरकिनार कर देते हैं। ऐसे में, इन पर कड़ी निगरानी और कड़े कानूनों की आवश्यकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि प्रवर्तन तंत्र की कमी के कारण अवैध गेमिंग ऑपरेटरों पर ठोस कार्रवाई करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।