Gautam Adani: नए मास्टर प्लान के तहत, 71,100 लोगों को मिलेगी जॉब, जानिये क्या है प्लान

नए मास्टर प्लान के तहत, 71,100 लोगों को मिलेगी जॉब, जानिये क्या है प्लान
X
Gautam Adani: गौतम अडानी ने अपनी कंपनी को लेकर बड़ा ऐलान किया है l जिसके तहत काफी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी दी जाएगी l

Gautam Adani: अडानी ग्रुप ने आज यानी सोमवार के दिन री- इनवेस्ट 2024 के मीटिंग में कहा कि साल 2030 तक वह देश में Renewable projects पर 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेंगे l जिससे देश में हजारों नौकरियां पैदा होंगी l आज भारत की सबसे बड़ी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने 2030 तक 50 गीगावाट आरई क्षमता की प्रतिबद्धता जताई है l अडानी न्यू इंडस्ट्रीज 10 गीगावाट का सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, पांच गीगावाट का विंड मैन्युफैक्चरिंग, 10 गीगावाट का ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और पांच गीगावाट का इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी l

अडानी ग्रुप ने क्या ऐलान

सोमवार को अपने चौथे री-इन्वेस्ट 2024 के कॉन्फ्रेंस में अडानी ग्रुप ने विंड और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी Renewable Energy projects में 4,05,800 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही है l ‘री-इन्वेस्ट 2024’ में Ministry of New and Renewable Energy को सौंपे गए शपथ पत्र में ग्रुप की कंपनियों – अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2030 तक रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स में निवेश करने की इच्छा जताई है l

अडानी ग्रुप ने बनाया मास्टर प्लान

अडानी ग्रुप ने चौथे री-इन्वेस्ट 2024 प्रोग्राम के दौरान एक मास्टर प्लान का ऐलान किया l उन्होंने कहा कि साल 2030 तक वह देश में Renewable projects पर 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेंगे l इस निवेश के बाद ही देश में हज़ारों की संख्या में नौकरियां पैदा होगी l एक आंकड़े के मुताबिक इस मास्टर प्लान के बाद 71,100 लोगों को नौकरियां मिलेगी l इससे पहले पीएम मोदी ने भी ग्रीन एनर्जी में इनवेस्ट करने को कहा था l

Tags

Next Story