Parliament News: सेबी चीफ पर हिंडनबर्ग ने लगाया आरोप, पार्लियामेंट पैनल ने किया तलब
Parliament News: SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी जिन्हें पार्लियामेंट ने समन जारी किया है l अब माधबी पुरी संसद की लोक लेखा समिति के सामने पेश होगी l दरअसल हिंडनबर्ग मामले को लेकर कॉंग्रेस ने इनपर सवाल उठाए है l माधबी पुरी 24 अक्टूबर को PAC के सामने पेश होगी l यह समिति सेबी चीफ के अलावा मंत्रालय और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के टॉप अधिकारियों को तलब कर रही है ल
सेबी चीफ पर हिंडनबर्ग ने क्या लगाया आरोप
कॉंग्रेस ने हिंडनबर्ग के रिपोर्ट को आधार बनाकर यह आरोप लगाया है कि सेबी चीफ ने अडानी ग्रुप पर कोई प्रभावी कारवाई नहीं की है l साथ ही कॉंग्रेस ने बाद मे यह मांग उठाई की सेबी चीफ माधबी बुच और उनके पति अपने पद से इस्तीफा दें l हिंडनबर्ग ने अपने आरोप में यह दावा किया है कि 2015 में सेबी चीफ ने सिंगापुर में एक ऑफशोर अकाउंट खोला था l जिसके निवेश की कीमत 10 मिलियन डॉलर थी l साथ ही हिंडनबर्ग ने यह भी कहा कि यह फंड अडानी ग्रुप के निदेशक द्वारा स्थापित किया गया था l
माधबी बुच ने आरोपों को किया खारिज
माधबी बुच ने हिंडनबर्ग द्वारा अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है l उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार है l उन्होंने कहा कि इनका जीवन खुली किताब की तरह है l उन्होंने कहा कि यह बेहतर दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंडनबर्ग उनके चरित्र का हनन करने का प्रयास कर रही है l उन्होंने कहा कि वो सही समय आने पर सारे सवालों का जवाब डिटेल के साथ देंगी l