Baba Ramdev: पतंजलि आयुर्वेद ने बीमा क्षेत्र में रखा कदम, मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी

Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अब बीमा क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है। कंपनी ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है, जिससे वह इस बीमा कंपनी की प्रमोटर भी बन गई है। इस रणनीतिक निवेश से पतंजलि आयुर्वेद अब हेल्थकेयर और वेलनेस के साथ-साथ बीमा क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ा रही है।
बड़ी कंपनियों ने बेची हिस्सेदारी
इस डील के तहत कई प्रमुख कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी पतंजलि के नेतृत्व वाले ग्रुप को बेच दी है। इनमें सेनोटी प्रॉपर्टीज, सेलिका डेवलपर्स, जैगुआर एडवाइजरी सर्विसेज, केकी मिस्त्री, अतुल डीपी फैमिली ट्रस्ट, शाही स्टर्लिंग एक्सपोर्ट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। विशेष रूप से, अदार पूनावाला की सेनोटी प्रॉपर्टीज के पास मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में 74.5% हिस्सेदारी थी, जिसे अब पतंजलि आयुर्वेद को ट्रांसफर किया जा रहा है।
पतंजलि के साथ कई संस्थानों की भागीदारी
इस सौदे में पतंजलि के साथ कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाएं भी खरीदार के रूप में शामिल हैं, जिनमें एसआर फाउंडेशन, ऋति फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन प्रमुख हैं।
बीमा क्षेत्र में पतंजलि की नई रणनीति
पतंजलि आयुर्वेद की यह पहल भारतीय बीमा उद्योग में एक बड़े बदलाव का संकेत देती है। कंपनी अब आयुर्वेदिक और प्राकृतिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ बीमा योजनाओं को भी अपने व्यापार मॉडल में शामिल कर सकती है। इससे बीमा क्षेत्र को नए अवसर मिलने की संभावना है, जिससे ग्राहकों को स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
भविष्य की संभावनाएं
इस अधिग्रहण के बाद मैग्मा जनरल इंश्योरेंस को अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। पतंजलि की बढ़ती उपस्थिति से बीमा क्षेत्र में एक नया तालमेल देखने को मिलेगा। यह डील भारत में स्वास्थ्य और बीमा क्षेत्र के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।