अडानी समूह के खिलाफ अफवाह: अडानी पावर के खिलाफ खबर से आई शेयरों में गिरावट, कंपनी का खंडन...

अडानी पावर के खिलाफ खबर से आई शेयरों में गिरावट, कंपनी का खंडन...
X

नई दिल्ली। अडानी समूह के खिलाफ अफवाह का दौर अभी भी जारी है। समूह के श्रीलंका में 484 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार को खबर आई , कि इस पावर प्रोजेक्ट को श्रीलंका की सरकार ने रद्द कर दिया है । इस पर अडानी समूह ने साफ तौर पर कहा , कि इस प्रोजेक्ट की बिजली कीमत को लेकर श्रीलंका सरकार की कैबिनेट ने समीक्षा की है। रद्द करने की बात गलत है ।

दरअसल पिछले कुछ समय से अडानी समूह को लेकर बहुत सारी नकारात्मक ख़बरें फैलाई जा रही है। इससे पहले हिंडनबर्ग नाम की एक अमेरिकी शार्टसेलिंग कंपनी भी अडानी के खिलाफ रिपोर्ट जारी कर भारत में कंपनी के शेयरों को गिराकर मुनाफा कमा चुका है। हालांकि बाद में हिंडनबर्ग के आरोप अभी तक साबित नहीं हुए हैं । अब हिंडनबर्ग बंद भी हो गया है। ताज़ा मामले में विदेशी समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी , अडानी समूह के पावर प्रोजेक्ट को श्रीलंका सरकार ने रद्द कर दिया है। इससे अडानी एनर्जी के शेयर 2.70 प्रतिशत गिरकर 787 रुपये पर बंद हुए। हालांकि शुक्रवार को बाजार में गिरावट का भी माहौल था । ऐजेंसी की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने

ख़बर का खंडन करते हुए कहा कि कंपनी के प्रोजेक्ट को रद्द नहीं किया गया है। लेकिन 2024 में मंजूर किए गए इस प्रोजेक्ट से श्रीलंका सरकार किस दर पर बिजली खरीदेगी, इसकी समीक्षा की जा रही है। कंपनी के मुताबिक, श्रीलंका में नई सरकार आई है और ऐसे में पुराने प्रोजेक्ट की समीक्षा होना सामान्य बात है ।

सन् 2022 में जिस समय श्रीलंका वित्तीय संकट से परेशान था, उस समय अडानी समूह ने श्रीलंका में 44.2 करोड़ डॉलर के निवेश से विंड पावर प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा की थी । इसके बाद से इस प्रोजेक्ट के खिलाफ लगातार अड़चनें लगती रही हैं । इस प्रोजेक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक मामला गया था। नवंबर 2024 में वहां सरकार बदल गई थी, इस नई सरकार ने अब इस प्रोजेक्ट को लेकर बिजली दर की समीक्षा की बात कही है।

Tags

Next Story