Inflation Rate: सर्दियों में घटी महँगाई दर, अनाज और सब्जियों में गिरावट, जानें रिपोर्ट

सर्दियों में घटी महँगाई दर, अनाज और सब्जियों में गिरावट, जानें रिपोर्ट
X
Inflation Rate: सर्दियों में अनाज और सब्जियों के दामों में गिरावट आई है l

Inflation Rate: सर्दियों में महँगाई दर में थोड़ी सी गिरावट आई है l अनाज और दालों की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है l आंकड़ों की अगर बात करें तो नवंबर के महीने में खुदरा महँगाई दर घटकर 5.48 प्रतिशत पर आ गई है l जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा 6 प्रतिशत से भी ज्यादा थी l अगर महँगाई के गिरावट के कारणों की बात की जाये तो ये फैसलों के बाजार में आने और सब्जियों की कीमतों में नरमी के कारण देखने को मिली है l अगर सब्जियों की बात करें तो इसकी कीमतों में अक्टूबर की तुलना में साल दर साल वृद्धि दर 42.18 प्रतिशत से घटकर 29.33 प्रतिशत पर आ गई है l जिससे महँगाई दर में कमी हुई है l

क्या है रिपोर्ट

खाद्य महँगाई जोकि CPI का लगभग आधा हिस्सा है l वो नवंबर के महीने में 9.04 प्रतिशत ही रही l जबकि अक्टूबर के महीने में ये आंकड़ा 10.87 प्रतिशत था l इस आंकड़े का असर गांवों और शहरों में अलग अलग दिखाई दिया है l ग्रामीण इलाके की महँगाई दर की अगर बात करें तो यह 6.68 प्रतिशत से बढ़कर 9.10 प्रतिशत हो गई l वहीं शहर की महँगाई दर 5.62 प्रतिशत से बढ़कर 8.74 प्रतिशत दर्ज की गई है l

इसके अलावा अगर दालों की महँगाई दर की अगर बात करें तो इसमें थोड़ी गिरावट आई हैं l नवंबर में अनाज की महँगाई दर 6.88 प्रतिशत थी जबकि ये अक्टूबर के महीने में ये 6.94 प्रतिशत थी l वहीं दालों की महँगाई दर 7.43 प्रतिशत से कम होकर 5.41 प्रतिशत पर आ गई है l

Tags

Next Story