इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा: जडेजा ने जिमी ओवरटन को आउट कर हासिल किया तीसरा शिकार

इंग्लैंड ने 45वें ओवर में अपना छठा विकेट गंवा दिया जब जिमी ओवरटन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। इससे पहले जडेजा ने जो रूट (69 रन) और बेन डकेट (56 गेंदों में 65 रन) को भी आउट कर इंग्लैंड को बड़े झटके दिए।
Next Story