Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर।... ... महतारी वंदन योजना को 5500 करोड़, एक रुपए सस्ता पेट्रोल, DA में 3% वृद्धि, जानिए GATI बजट में क्या ख़ास

Chhattisgarh Budget 2025 LIVE UPDATE : रायपुर। पूंजीगत व्यय के माध्यम से छत्तीसगढ़ में आर्थिक विकास को गति दी जा सकती है। इसी उद्देश्य से सरकार ने सड़क योजना 2030 तैयार की है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राजधानी से लेकर जिलों तक और जिलों से विकासखंड स्तर तक सड़कों को चौड़ा करना और उनका उन्नयन करना है। यह योजना राज्य के यातायात ढांचे को मजबूत करेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।
सब-इंजीनियर की भर्ती न होने के कारण पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन और अन्य निर्माण विभागों में अभियंताओं की भारी कमी थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 1 साल में 600 से अधिक अभियंताओं की भर्ती की अनुमति दी है। इससे विभागों में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध होगा और परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूरा किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नगर निगम क्षेत्रों में नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक त्याग एवं बंटवारा में लगने वाले लाखों रुपए के शुल्क को मात्र 500 रुपए किया जाएगा।