MP Road Accident: रायसेन में देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, दो की दर्दनाक मौत 6 की हालात गंभीर

Road Accident
X

Road Accident 

Raisen Road Accident : रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में देवी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को एक कार ने कुछ दिया है। इस हादसे में एक सात साल की बच्ची समेत एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो बच्चियों समेत चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

देहगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र दाहिमा ने बताया कि, रायसेन जिले में चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर देवी दर्शन के लिए पद यात्रा करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने श्रद्धालुओं को कुचला दिया। हादसे में 4 महिलाएं और 2 बच्ची घायल हो गए। वहीं एक बुजुर्ग सहित 7 साल के बच्चे की मौत हुई है। हादसे के बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।

बताया जाता है कि नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए खंडेरा जाते हैं। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।


Tags

Next Story