CG CBI Raid Update: सीबीआई दोबारा पहुंची एएसपी माहेश्वरी के घर, सभी सबूत किये जब्त

- पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर 16 घंटे तक चली जांच
- सीबीआई को डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य मिले
- कई और बड़े नाम जांच में सामने आने की संभावना
CG CBI Raid Update : रायपुर। 6 हजार करोड़ के महादेव सट्टा मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला केस को लेकर सीबीआई ने बुधवार को पहली बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई की टीम गुरुवार को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग स्थित सनसिटी आवास पहुंची। बुधवार को कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने उनके घर को सील कर दिया था। गुरुवार दोबारा दो गाडिय़ों में पहुंची सीबीआई टीम ने सील खोला और अपनी जांच फिर से शुरू की। ठिकानों से सीबीआई ने डिजिटल एवं दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए हैं।
सीबीआई ने 16 घंटे तक छापेमारी की
सीबीआई ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और 4 आईपीएस अफसरों सहित एक दर्जन से ज्यादा नेताओं और अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी 16 घंटे तक चली। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक देवेंद्र यादव के बंगले पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया। भिलाई में सीआईएसएफ जवानों के साथ झड़प भी हुई।
मोबाइल और दस्तावेज जब्त
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा है कि सीबीआई की टीम उनके घर की जांच के बाद लौटते समय उनका तीन मोबाइल और जिस पेपर की फोटोकॉपी ईडी की टीम लेकर गई थी, उसकी मूल कॉपी भी सीबीआई लेकर गई है।
हवाला के जरिए दुबई भेजी जाती है रकम
सीबीआई को इनपुट मिले हैं कि दुबई में बैठे 4000 पैनल ऑपरेटर्स का हिसाब-किताब हर महीने किया जाता है। इसमें अकाउंट ग्रुप, इन पैनल से आए पैसों में से 25-30 प्रतिशत रकम अपने पास रखकर बाकी रकम हवाला के जरिए दुबई में रह रहे महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को भेजते हैं। रायपुर से दुबई जाकर बसे चंद्र कुमार रुपवानी की टीम इस सेटलमेंट का काम संभालते हैं।
सौरभ चंद्राकर ने इस ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए शेल कंपनियां खोल रखी हैं। इसके अलावा, वह शेयर बाजार में भी पैसा निवेश कर रहा है। सिया इन्फोटेक और स्पोर्ट्स बज इवेंट मैनेजमेंट जैसी कंपनियां उसी की हैं। स्पोर्ट्स बज वही कंपनी है जिसने 2022 में आबू धाबी में आयोजित आईफा अवार्ड्स को स्पॉन्सर किया था।