CG GATI Budget 2025: भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़, पत्रकार सम्मान निधि दोगुना, वित्त मंत्री की घोषणा

CG GATI Budget 2025
X

CG GATI Budget 2025

Chhattisgarh GATI Budget 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च 2025 को विष्णुदेव साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के साथ ही पत्रकार सम्मान निधि को दोगुना करने की घोषणा की है। इसके अलावा दलहन-तिलहन को MSP पर खरीदने का फैसला किया गया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि, 100 एकड़ में एडुसिटी बनने से यहां प्रदेश के लाखों बच्चों को शिक्षा और शोध के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी। इतना ही नहीं इसके बनने से आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनेगा।

मेडिसिटी बनाने की घोषणा

बजट में मेडिसिटी बनाने की भी घोषणा की गई है। यह परियोजना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे राज्य के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके तैयार होने से छत्तीसगढ़ में हेल्थ सुविधाओं में वृद्धि होगी। मेडिसिटी की स्थापना से नवा रायपुर अटल नगर में प्रदेश वासियों को एक ही स्थान पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का प्रावधान

दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान, एकीकृत बगवानी के लिये 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिये बोनस के लिये 60 करोड़ रुपये का प्रावधान।

वहीं बजट में महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खाद सुरक्षा के लिये 5336 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में NSG की तर्ज पर SAG बनेगा। सीआईएसएफ की तर्ज पर सीआईएसएफ का गठन होगा।

बजट की लाइव अपडेट पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें

Tags

Next Story