CG Budget Session 2025: आज सदन में गूंजा CGMSC का मुद्दा, मंत्री बोले- 120 करोड़ स्वीकृत थे खरीदी की 385 करोड़ की

CG Budget Session 2025
X

CG Budget Session 2025

CG Budget Session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान CGMSC का मुद्दा गूंजा। बीजेपी के विधायक अजय चंद्राकर ने रीएजेंट सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए उपकरण सप्लाई की दरों को लेकर जानकारी मांगी। इस पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा- साल 2024-25 में 120 करोड़ का प्रावधान था 385 करोड़ की खरीदी कर ली गई। विभागीय जांच की गई। दोषी अफसरों के खिलाफ EOW को हमने जांच सौंपा है। जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मामले में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा- विभागीय जांच के बाद मामले को EOW को दिया गया। सख्त निर्देश दिए कि, जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान अजय चंद्राकर ने बगैर राशि के खरीदी को लेकर सवाल उठाते हुए दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी जानकारी मांगी।

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा- हमने जांच रिपोर्ट मंगाई है, 15 अफसरों के खिलाफ EOW को हमने जांच सौंपा है। अजय चंद्राकर ने पूछा- मोक्षित कॉर्पोरेशन ने क्या गड़बड़ी की है। इस पर मंत्री ने कहा बगैर मांग के सप्लाई की गई है, तय दर से कई गुणा अधिक कीमत पर सामानों की आपूर्ति की गई। जिसके प्रथम दृष्टया सप्लायर को जेल में डाला गया है, जांच जारी है।


Tags

Next Story