CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल की बढ़ी मुश्किलें, रेड के बाद पूछताछ के लिए आज बुलाया ED ऑफिस

ED will Question Chaitanya Baghel Today : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ गई है। रेड के बाद ED ने आज चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया है। माना जा रहा है कि, जवाब से संतुष्ट न होने पर चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हो सकती है।
इससे पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल (पप्पू बंसल) समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की। चैतन्य बघेल अपने पिता भूपेश बघेल के साथ भिलाई में रहते हैं, और इस परिसर पर भी छापेमारी की गई। जांच में ईडी ने 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी और कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
इस छापेमारी के बाद भूपेश बघेल के आवास पर समर्थकों ने जमकर विरोध किया। आरोप है कि जब ईडी की टीम अपनी छापेमारी के बाद आवास से बाहर आई तो समर्थकों ने कार को घेर लिया और पथराव भी किया। इसके अलावा, पुलिस और समर्थकों के बीच झड़पों की भी खबरें आईं।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी को संदेह है कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले से हुई अवैध आय प्राप्त की है। ईडी ने पहले यह बयान दिया था कि इस घोटाले से राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हुआ है।
शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों ने 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे।
ईडी के अनुसार, इस शराब घोटाले में कई व्यापारी और अधिकारी शामिल हैं, जो भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहले ही घोटाले से जुड़े आरोपों से इनकार कर चुके हैं। वह ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।
बता दें कि, इससे पहले इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लखमा पर घोटाले से 72 करोड़ रुपए हासिल करने का आरोप है।