बीजापुर में लाल आतंक: जनअदालत लगाकर ग्रामीण को दी सजा-ए-मौत, नक्सलियों को था मुखबिरी का शक

जनअदालत लगाकर ग्रामीण को दी सजा-ए-मौत, नक्सलियों को था मुखबिरी का शक
X

Naxalites Killed Villager in Bijapur : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने सोमवार रात जनअदालत लगाकर एक नक्सली को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में फिलहाल कोई पुलिस शिकायत नहीं की गई है। मृतक की पहचान पोटेनार निवासी माड़वी दुलारु के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, इस घटना को बीजापुर के माटवाड़ा और जांगला के घने जंगलों में अंजाम दिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें : Shahrukh Khan: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला फैजल खान रायपुर से गिरफ्तार

घटना के बाद दहशत में ग्रामीण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने ग्राम पोटेनार के जंगल में बीते दिन सोमवार 11 नवंबर को जनअदालत लगाई थी। इस जन अदालत में माड़वी दुलारु पर मुखबिरी का आरोप लगाया गया था। इसके बाद नक्सलियों ने उसे मौत की सजा सुनाते हुए उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने-अपने घरों में दुबककर बैठे हुए है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है लेकिन पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें : CG Rape Case: डेढ़ साल तक किया रेप, केमिकल डालकर जलाया प्राइवेट पार्ट, पढ़िए आदिवासी युवती की दर्दनाक

जांगला थाना के टीआई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या की सूचना मिली है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस टीम को घटनास्थल की जानकारी जुटाने के लिए रवाना हो गया है।

यह खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: बम विस्फोट की चपेट में हाथी का बच्चा आने के बाद वन विभाग में हड़कंप, शिकारियों पर इनाम घोषित

जांगला थाना की पुलिस ने कहा कि नक्सलियों द्वारा कहां जनअदालत लगाई गई थी और हत्या किस जगह की गई फिलहाल इस बारे में जानकारी जुताई जा रही है। माटवाड़ा और जांगला के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों की इस प्रकार की गतिविधियां लगातार बढ़ रही है। घटना के बाद से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

छत्तीसगढ़ की अन्य खबरें पढ़नें के लिए क्लिक करें

Tags

Next Story