बिटकॉइन मामला: BJP के आरोपों पर बोले भूपेश बघेल, कहा- सबूत दो नहीं तो मानहानि का केस करूंगा
Bhupesh Baghel on BJP's Allegations in Bitcoin Case
Bhupesh Baghel on BJP's Allegations in Bitcoin Case : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिटकॉइन मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी के आरोपों पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं किसी गौरव मेहता को नहीं जानता। बीजेपी अगर मेरा नाम ले रही है, तो किस प्रूफ के साथ ले रही है? आरोप लगाने वालों के ऊपर मानहानि का केस दर्ज करूंगा। बता दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए पूछा है कि गौरव मेहता और भूपेश बघेल के बीच क्या रिश्ता है ? उन्होंने कहा है कि गौरव मेहता के साथ किसका संबंध है, जांच में सब सामने आ जाएगा।
सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती
धान खरीदी को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा, सभी कलेक्टरों को आदेश है कि अनावरी को कम बताया जाए। राज्य सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है। छोटे किसानों को धान खरीदी की नीति में नुकसान हो रहा है। बायोमेट्रिक व्यवस्था से भी धान खरीदी में परेशानी हो रही है। बड़े और छोटे किसानों को टोकन देने में देरी, कई जगह बारदाने की कमी, 72 घंटे में भुगतान नहीं हो रहा , धान संग्रहण केंद्रों में धान जाम हो रहा है। सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कही थी ये बात
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के साथ बिटकॉइन घोटाले के तार जोड़ते हुए कहा कि बिटकॉइन घोटाले में जिस गौरव मेहता के ठिकानों पर ED ने दबिश दी है, उसका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संबंध रहा है। आखिरी ऐसा क्यों होता है कि छत्तीसगढ़ हो या फिर छत्तीसगढ़ से बाहर, हर घोटाले में कांग्रेस की संलिप्तता सामने आती है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के सम्मान के लिए जवाब देना चाहिये।