CG विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन में गूंजा फायर सेफ्टी का मुद्दा, नक्सलवाद को लेकर विपक्ष डिप्टी सीएम पर हुआ हमलवार

सदन में गूंजा फायर सेफ्टी का मुद्दा, नक्सलवाद को लेकर विपक्ष डिप्टी सीएम पर हुआ हमलवार
X

Chhattisgarh Assembly Winter Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही गुरूवार 19 दिसंबर को जारी है। इस दौरान सदन में विपक्ष ने अस्पतालों में फायर सेफ्टी का मुद्दा उठाया। इसके अलावा प्रदेश में नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर जुबानी हमला किया है। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर डॉ रमन सिंह के कार्यकाल के आज एक साल पूरे होने पर सदन के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

अस्पतालों में फायर सेफ्टी का मुद्दा

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा के विधायक धर्मजीत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से पूछा सवाल – प्रदेश में कितने सरकारी और प्राइवेट अस्पताल है। इन अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम के क्या प्रावधान है… फायर सेफ्टी सिस्टम का आडिट कब-कब हुआ। जिन अस्पतालों में फायर सिस्टम अपडेट नही है या सिस्टम नही है उन पर क्या कार्रवाई हुई?

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का जवाब

जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन में जानकारी दी। प्रदेश में 1129 प्राइवेट अस्पताल है। सरकारी अस्पतालों के पंजीकरण का कोई प्रावधान नही है। राज्य सरकार की 29 नवंबर 2022 की अधिसूचना के अनुसार 30 से अधिक बिस्तर वाले और क्रिटिकल केयर यूनिट वाले अस्पतालों को फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है।

जिन अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम नही है उनके लाइसेंस सस्पेंड के साथ जुर्माने के भी प्रावधान है। वर्तमान में फ़ायर सेफ्टी सिस्टम का आडिट चल रहा है। सरकार ने हर जिले में जांच के लिए कमेटी का भी गठन किया है।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने 1 जुलाई से 24 नवंबर तक 24 आम नागरिकों की मौत को लेकर पूछा कि इनमें कौन बच्चे है, कितने की मौत हुई है। इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष की कुदृष्टि वाली बात मेरे समझ में नहीं आई।

उन्होंने नक्सलवाद के पर कहा कि, सारा समाज खेल रहा है। जानकारी देने में कोई परेशानी नहीं है, परन्तु कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। 24 जुलाई को जब हम यही पर बैठे थे, उस दौरान अध्यक्ष ने कहा भी था कि यह सेंसेटिव इशू है, उसके बाद भी ऐसा पूछा जा रहा है।


Tags

Next Story