चेंबर चुनाव: अमर पारवानी होंगे जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी, 14 अप्रैल से शुरू होगा इलेक्शन

अमर पारवानी होंगे जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी, 14 अप्रैल से शुरू होगा इलेक्शन
X

चेंबर चुनाव: अमर पारवानी होंगे जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स के चुनाव का बिगुल बज गया है और व्यापारी नेताओं की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। जय व्यापार पैनल ने रविवार को अपने तीन प्रमुख पद अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों का सर्वसम्मिति से चुनाव किया। पैनल ने चेंबर चुनाव में अमर पारवानी को अध्यक्ष, अजय भसीन को महामंत्री और उत्तम गोलछा को कोषाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में चुना है।

रविवार को हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से पैनल के संरक्षक मंडल के आसुदामल, महेंद्र धाड़ीवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, यू एन अग्रवाल, सलाहकार जितेन्द्र दोषी, सुरेंद्र सिंह, परमानंद जैन, राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सहित तीनों प्रत्याशी उपस्थित थे। यह निर्णय पिछले चार वर्षों के उनके सफल कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

रिकार्ड 11500 नए सदस्य बने

जय व्यापार पैनल राज्य में व्यापारिक समुदाय के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चेंबर ने इस कार्यकाल में वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में नये 11500 रिकॉर्ड सदस्यों के साथ एक मजबूत समर्थन प्राप्त किया है। संरक्षक मंडल ने कहा कि उनके पैनल का उद्देश्य व्यापारिक समुदाय के हितों की रक्षा और संवर्धन करना है और इसके लिए वे समर्पित रहेंगे। जय व्यापार पैनल ने आगामी चुनावों में एकजुट होकर अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए आव्हान किया है।

मतदाता सूची का प्रकाशन पांच को

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। पांच मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही यह चुनाव नौ चरणों में किया जाएगा। इस चुनाव में 27480 सदस्यों को मतदान की पात्रता होगी। एक प्रदेश अध्यक्ष, एक प्रदेश महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष, 53 जिलाध्यक्ष, 53 जिला मंत्री सहित 109 पदों के लिए मतदान होगा। रायपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में यह चुनाव नौ चरणों में होगा। 14 अप्रैल से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान केंद्र में मनेंद्रगढ़, धमतरी, रायगढ़, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर व रायपुर रहेगा। रायपुर एवं भिलाई मतदान केंद्र में दो चरणों में मतदान होगा। छह मई को मतगणना होगी।

दो गुटों में ही होगा मुख्य मुकाबला

व्यापारिक गुटों द्वारा अब चेंबर चुनाव को लेकर बैठकें लगातार की जा रही है। इस बार भी चेंबर चुनाव में मुख्य मुकाबला दो व्यापारिक गुटों के बीच ही होगा। व्यापारी एकता पैनल द्वारा भी इन दिनों अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story