जीत के बाद कार्रवाई के संकेत: ढेबर के कार्यकाल की होगी जांच, हर घोटाले से उठेगा पर्दा- मीनल

ढेबर के कार्यकाल की होगी जांच, हर घोटाले से उठेगा पर्दा- मीनल
X

रायपुर। रायपुर की जनता ने अपना नया महापौर चुन लिया है। निगम से ढेबर की विदाई हुई और मीनल चौबे को प्रचंड जीत मिली। अभी जीत के जश्न का शोर थमा भी नहीं था कि मीनल ने एक और धमाका कर दिया। दरअसल जीत के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने एजाज ढेबर के कार्यकाल की जांच कराने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल की सभी फाइलों की जांच होगी। टेंडर प्रक्रिया, विकास कार्यों और वित्तीय अनियमितताओं की बारीकी से पड़ताल की जाएगी। विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने जिन घोटालों और गड़बडिय़ों के आरोप लगाए थे, अब सत्ता में आने के बाद उनकी जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

कमल का कमाल, पंजा बेदम

रायपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। महापौर पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार मीनल चौबे ने कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को भारी अंतर से हराया। चौबे ने 315835 वोट हासिल किए, जबकि दीप्ति दुबे को 162545 वोट मिले, जिससे बीजेपी को 153290 वोटों की बड़ी बढ़त मिली। इसके अलावा नगर निगम की कुल 70 वार्डों में से 60 वार्डों में बीजेपी के पार्षदों ने जीत दर्ज की, जिससे पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। इस जीत के साथ रायपुर नगर निगम पर बीजेपी का वर्चस्व स्थापित हो गया है और कांग्रेस को करारा झटका लगा है।

ढह गया ढेबर का किला

पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव मात्र 1529 वोटों से हार गए, जिससे कांग्रेस को और बड़ा झटका लगा। हालांकि, उनकी पत्नी अपने वार्ड से पार्षद चुनाव जीतने में सफल रहीं। बीजेपी की इस भारी जीत ने रायपुर की राजनीति में बड़ा बदलाव ला दिया है। पार्टी का कहना है कि वह पारदर्शी शासन और विकास के वादे के साथ आगे बढ़ेगी।

Tags

Next Story