बीजापुर में फिर लाल आतंक: साप्ताहिक बाजार से किया युवक का किडनेप, जनअदालत लगाकर सुनाई मौत की सजा

Naxalites Killed Villager in Bijapur
X

Naxalites Killed Villager in Bijapur

Naxalites Killed Villager in Bijapur : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में फिर लाल आतंक ने अपनी दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। नक्सलियों के एक झुंड ने साप्तहिक बाजार से एक युवक को किडनेप किया। इसके बाद जनअदालत लगाकर युवक की हत्या कर दी। युवक के शव के पास नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है। इस घटना से गांववासियों में डर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर का साप्ताहिक बाजार रविवार को लगता है। इसी बाजार में एक युवक सामान लेने गया था। इसी दौरान बाजार में चार से पांच नक्सलियों का एक झुंड आया और युवक की कनपटी पर बन्दूक लगाकर उसका अपहरण कर लिया। यह साप्ताहिक बाजार गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित रेड्डी गांव में लगा था।

नक्सली युवक को जंगल में ले गए, और रात में जनअदालत लगाकर युवक को मौत की सजा सुना दी। नक्सलियों का कहना है कि, युवक पुलिस का मुखबिर था और उसने नक्सलियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाई थी। नक्सलियों युवक की हत्या कर उसका शव रेड्‌डी गांव के पास फेंक दिया था।

सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया। गांववालों ने बताया कि, चार पांच नक्सलियों का झुंड बाजार में अचानक आ गया। सभी के पास बन्दूक थी तो किसी ने युवक को बचाने का प्रयास भी नहीं किया। मृतक युवक की पहचान मुकेश हेमला के रूप में की गई है।

Tags

Next Story