CG Dams Water Level: तेजी से घट रहा बड़े बांधों का जल स्तर, बीते साल की तुलना में राज्य में इस बार स्थिति चिंताजनक

तेजी से घट रहा बड़े बांधों का जल स्तर, बीते साल की तुलना में राज्य में इस बार स्थिति चिंताजनक
X

Chhattisgarh Dams Water Level : रायपुर। राज्य के बड़े बांधों का जल स्तर तेजी से गिर रहा है। गर्मी बढऩे के साथ जल स्तर में गिरावट भी तेज हो गई है। करीब सप्ताहभर में ही राज्य के बांधों का जल स्तर दो फीसदी कम हो गया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार हर पांच से छह दिनों में औसतन दो फीसदी जल स्तर कम हो रहा है। बीते साल की तुलना में इस बार बांधों की स्थिति बेहद चिंताजनक मानी जा रही है। भारी गर्मी और तपिश से रविशंकर जलाशय, गंगरेल और उसके लिकिंग बांधों में सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। गंगरेल बांध में ही इन पांच से छह दिनों में ही चार फीसदी जल भंडारण कम हो गया है।

रविशंकर जलाशय के लिंकिंग बांधों में जल स्तर का गिरता ग्राफ भावी संकट की तरफ इशारा कर रहा है। इन छह दिनों में सोंदर बांध में ही छह फीसदी और मुरूमसिल्ली में नौ फीसदी तक पानी कम हो गया है। अन्य बांधों में मौजूदा तापमान में औसतन तीन से चार फीसदी पानी सूखने लगा है। जबकि अभी मई की भीषण गर्मी बाकी है। पांच से छह दिनों में औसत आ रही गिरावट को जल संसाधन विभाग बेहद गंभीर मान रहा है। विभाग के वरिष्ठ अफसर स्वीकार कर रहे हैं कि यह आने वाले दिनों के लिए भारी चुनौती भरे होंगे। विशेष तौर पर पेयजल की आपूर्ति के अलावा निस्तारी के लिए भी पानी उपलब्ध कराना होगा। निस्तारी के लिए पानी की मांग आ रही है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी दबाव बढऩे लगा है।

सिर्फ मनियारी जलाशय में संतोषजनक भंडारण

बड़े बांधों में मनियारी जलाशय में ही केवल 46 फीसदी जल भंडारण है। अन्य बांधों में भंडारण का स्तर 40 फीसदी से नीचे है। इनमें कोडार बांध में सिर्फ 11 फीसदी और मुरूमसिल्ली में 13 फीसदी ही पानी बचा है। बीते साल की तुलना में बांधों में सात फीसदी कम स्टोरेज बीते साल इस अवधि में राज्य के बांधों में औसत जल भंडारण 41 फीसदी के स्तर पर था। इस वर्ष 20 अप्रैल की स्थिति में सिर्फ औसत 34 फीसदी ही भंडारण है। पेयजल के लिए स्थानीय निकायों को नियमित आपूर्ति में कटौती की कोई गुंजाइश नहीं है। निस्तारी के अलावा अनुबंध के तहत उद्योगों को सप्लाई करने का भी दबाव है।


बांध

जल भराव की स्थित

मिनीमाता बांगो

34.34

रविशंकर सागर

40.41

तांदुला जलाशय

24.31

दुधावा जलाशय

40.02

सिकासार बांध

26.73

खारंग जलाशय

37.01

सोंदूर जलाशय

26.39

मुरूमसिल्ली

13.65

कोडार जलाशय

11.56

मनियारी जलाशय

46.95

केलो जलाशय

30.28

अरपा भैंसाझार

26.14


Tags

Next Story