CG News: अवैध बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, संगठित रैकेट चला रहा था आरिफ, लोगों को भेजता था इराक

अवैध बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, संगठित रैकेट चला रहा था आरिफ, लोगों को भेजता था इराक
X

रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में कम्प्यूटर सेंटर संचालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी शेख अली फरार है।

जांच में पता चला है कि आरिफ और शेख अली ने मिलकर एक संगठित गिरोह बना रखा था, जो फर्जी वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, अंकसूची और अन्य सरकारी दस्तावेज तैयार करता था। पुलिस को संदेह है कि ये गिरोह अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने में भी शामिल था। आरिफ के कम्प्यूटर से संदिग्ध कंटेंट भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

बांग्लादेशी भाइयों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

इस मामले से जुड़े तीन बांग्लादेशी नागरिकों को रायपुर पुलिस और एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और बगदाद का वीजा बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि वे जियारत के बहाने बगदाद में छिपकर रहने वाले थे और भारत वापस नहीं लौटने की योजना थी। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद इस्माइल (27), शेख अकबर (23) और शेख साजन (22) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश भेजने की साजिश

तीनों बांग्लादेशी नागरिकों ने रायपुर में रहते हुए भारतीय पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी बनवा लिए थे। यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू होने के बाद पकड़े जाने के डर से उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और शैक्षणिक दस्तावेज भी तैयार कराए। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि कम्प्यूटर सेंटर संचालक मोहम्मद आरिफ पहले भी कई लोगों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर चुका है और उन्हें इराक भेजने में मदद की है। इनमें से कई लोग भारत वापस नहीं लौटे हैं।

Tags

Next Story