Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सली की मुठभेड़, अब तक 2 नक्सली हुए ढेर
CG Naxal Encounter
Bijapur Naxal encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुबह से सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में अब दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल अधिकारियों ने बताया कि, जंगल से फायरिंग रुक-रुकर हो रही है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुन्दरराज ने की है।
बस्तर आईजी सुन्दरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ सुबह से हो रही है। ये मुठभेड़ उसूर-बासागुड़ा -पामेड़ इलाके में हो रही है। सूचना थी कि, उस इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली छिपे हुए हैं। इसी के आधार पर जवानों को इलाके में सर्चिंग के लिए भेजा गया था। जवानों ने पहले नक्सलियों के इलाके की घेराबंदी की इसके बाद गोलीबारी शुरू हुई। बताया जा रहा है कि, फायरिंग दोनों तरफ से रुक-रूककर हो रही है। यह मुठभेड़ सुबह लगभग 10-11 बजे शुरू हुई थी जो अभी तक जारी है।
सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित
सुरक्षा बलों ने जानकारी दी है कि अब तक सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। जवान लगातार सतर्कता बरतते हुए हमलों का जवाब दे रहे हैं। पुलिस पार्टी ने नक्सलियों के संभावित ठिकानों की घेराबंदी कर रखी है और उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद नक्सली किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। नक्सलियों की छोटी-छोटी टोलियां सक्रिय है।
बता दें कि, इससे पहले 7 नवंबर को बीजापुर के मुतवेंडी सुरक्षा कैंप के पास पांच किलो का आईईडी बरामद किया था। इसके बाद 5 नवंबर को सावनार से कोरचोली के बीच नक्सलियों ने 5 किलो का IED बम प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था हालांकि बम को निष्क्रिय कर दिया गया था।