Tata Steel Chess : विदित ने नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोका
X
By - स्वदेश डेस्क |29 Jan 2022 2:15 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। भारत के शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती ने टाटा स्टील मास्टर्स के 11वें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोक दिया।
हालांकि, विदित गुजराती के खिलाफ स्पष्ट जीत से चूकने के बावजूद कार्लसन ने अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखी। वहीं, अनीश गिरी को अपने हमवतन जोर्डन वान फॉरेस्ट के हाथों हार का सामना करना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। मैग्नस कार्लसन ने विदित गुजराती के खिलाफ Nc3 के साथ इतालवी खेल की कोशिश की, लेकिन भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कार्लसन को मौका नहीं दिया। अंत में, गुजराती 11वें दौर में ड्रॉ कराने में सफल रहे।
वहीं, डेनियल डुबोव पर जीत हासिल करने के बाद रिचर्ड रैपोर्ट मौजूदा स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर चले गए। रूसी ग्रैंड मास्टर डुबोव हालांकि इसके बाद कोरोना से संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए।"
Next Story