छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र: जल जीवन मिशन में देरी को लेकर मंत्री को घेरा, जवाब सुन विपक्ष का वॉकआउट

Chhattisgarh Assembly Session
X

Chhattisgarh Assembly Session

Chhattisgarh Assembly Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन जल जीवन मिशन में देरी को लेकर सत्ता पक्ष के ही विधायकों ने विभागीय मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव को घेरा गया। इस दौरान अरुण जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने वॉकआउट किया है। चर्चा के दौरान स्पीकर ने उचित समय में जानकारी भेजने पर मंत्रियों को नसीहत दी।

भाजपा विधायक गोमती साय ने पत्थलगांव क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य पर ठेकेदार पर हुई कार्रवाई के संबंध में सवाल किया। पीएचई मंत्री अरुण साव ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर सरकार गंभीर है। 19656 गांव को सम्मिलित कर योजना बनाई गई है। 2024 तक योजना निर्धारित थी, लेकिन सरकार ने इसे 2028 तक बढ़ाया है।

पंडरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक भावना बोहरे ने सवाल कहा कि, पडरिया क्षेत्र में लगाने वाला फ़ूड पार्क को बनने में कितना समय लगेगा। बीत 14 महीने से पार्क के लिए भूमि हस्तांतरित नहीं हो पाया है तो, यह कब तक बनकर तैयार होगा। पडरिया जैसे क्षेत्र पार्क काफी महत्वपूर्ण है।

इस वाणिज्य एक्वम उधोग मंत्री लखनलाल देवांगन ने जवाब में कहा कि, जमीन पूर्व रूप से उद्योग विभाग को अधिकृत हो गया है। जल्द से जल्द हम लोग वहां फ़ूड पार्क के साथ ही उद्योगिक पार्क भी बनाएंगे। इस बीच स्पीकर रमन सिंह ने कहा कि, विधायक जी को चौथा प्रश्न न लगाना पड़े, इससे पहले कार्य संपन्न हो जाये। नई उद्योग नीति के तहत उद्योगिक पार्क में छूट और सब्सिटी दी जाएगी।

इसके बाद कांग्रेस विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने पूछा कि, 355 गांवों में जो नल कनेक्शन दिया गया है वो चालू स्थिति में हैं या नहीं। केवल कागज़ पर है जबकि धरातल पर कुछ और है। कई गांवों में केवल पाइप लाइन डालकर छोड़ दी गई है, तो ऐसे लापरवाह ठेकेदार पर कार्रवाई होगी क्या ?

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि, विधायक सावित्री मनोज मंडावी के विधानसभा क्षेत्र में कुल 55, 933 घरो में जलजीवन मिशन के अंतर्गत कनेक्शन देना था। 49,538 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। कुल 482 योजनाएं भानुप्रतापपुर में स्वीकृत हैं। इस बीच भूपेश बघेल ने कहा कि, माननीय सदस्य का सवाल है कि, नल कनेक्शन जिन गांवों में हो चुका है उसमें पानी जा रहा है कि नहीं? इस पर अरुण साव ने कहा, मैं एक-एक योजना का बता रहा हूँ

अरुण साव ने आगे कहा कि, हर घर रिपोर्टेड नल की संख्या 84 है। 84 गांवों में नल के द्वारा जल प्रदाय किया जा रहा है और 38 गांव प्रमाणित है। इस बीच भूपेश बघेल ने कहा कि, आपने बताया है कि, नल कनेक्शन लग गया है लेकिन पानी पहुंच रहा है या नहीं। कुल 80 गांवों में नल कनेक्शन हो गया है जिसमें से 38 गांवों में पानी पहुंच रहा है। इस पर सावित्री मनोज मंडावी ने कहा की, जो आंकड़ा आपने बताया है 355 का वह बहुत गलत है क्योंकि गावों में कनेक्शन पहुंचा ही नहीं हैं।

लापरवाह ठेकेदारों करने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, योजना के अंतर्गत काम चल रहा है और जो भी लापरवाही की शिकायत मिल रही है उस पर कारवाही की जा रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि, पहले बोल रहे है कि, 305 गांव में काम पूरा हो गया है फिर बोल रहे है कि, 84 गांव में पूरा हो गया है। पानी पहुंच नहीं रहा है। विपक्ष मंत्री जी के जवाब से असंतुष्ट होकर बहिर्गमन (walking out) कर रहा है।

Tags

Next Story