Raipur News: ED की दबिश के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खलबली, देर रात हुई सीक्रेट मीटिंग; वकील भी रहे मौजूद

ED की दबिश के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खलबली, देर रात हुई सीक्रेट मीटिंग; वकील भी रहे मौजूद
X

Chhattisgarh Congress Secret Meeting after ED Summons : रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में ED अधिकारियों की दबिश के बाद प्रदेश कॉंग्रेस्सस में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कई महत्वपूर्ण कांग्रेसी नेताओं ने देर रात एक सीक्रेट बैठक की। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ वकील फैजल रिजवी, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, उमेश पटेल, धनेन्द्र साहू, विकास उपाध्याय और संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने हिस्सा लिया।

बैठक का मुख्य एजेंडा प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए समन पर चर्चा करना था। इसमें यह तय किया गया कि ED के समन के जवाब में सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए और समय मांगा जाएगा। इस बैठक में वकील फैजल रिजवी की उपस्थिति यह दिखाती है कि कांग्रेस कानूनी दृष्टिकोण से अपनी स्थिति को मजबूती से रखने की योजना बना रही है।

मलकीत सिंह गैदू को ED का समन

मंगलवार को ED की चार सदस्यीय टीम सुरक्षा बलों के साथ रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची थी और यहां पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा गया। जानकारी के अनुसार, यह समन पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से संबंधित है। ED ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी मांगी है। ED ने निम्नलिखित 4 बिंदुओं पर जवाब मांगा है:

1. सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया?

2. निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?

3. निर्माण का ठेकेदार कौन था?

4. इससे जुड़ा पूरा वित्तीय विवरण क्या है?

ED को जवाब देने के लिए मांगा समय

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के पास हर एक रुपये का पूरा हिसाब है। उन्होंने बताया कि ED को जवाब देने के लिए और समय मांगा गया है और इसके लिए एक पत्र भी भेजा गया है। कांग्रेस संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने कहा, "ED द्वारा मांगे गए चार बिंदुओं पर हम पूरी जानकारी देने के लिए तैयार हैं और हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।"

ED की कार्रवाई से होगा दूध का दूध और पानी का पानी

बीजेपी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ED की कार्रवाई से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि ED को किसी भी जानकारी के आधार पर कार्रवाई करनी पड़ी है और इसके परिणाम सामने आ जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ को योजनाबद्ध तरीके से लूटा, और यही कारण है कि रेड मारी गई है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "जो नोट छापे गए हैं, उसी के खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है। शराब घोटाले की सच्चाई अब हर कोई जानता है। ED को अपनी कार्रवाई करने का अधिकार है, और जो व्यक्ति निर्दोष है, उसे किसी भी संशय में रहने की जरूरत नहीं है।"

Tags

Next Story