CG Congress Protest: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज, रायपुर ED दफ्तर का करेगी घेराव

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज, रायपुर ED दफ्तर का करेगी घेराव
X

Chhattisgarh Congress will Gherao ED office : रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है। बीते दो दिनों में जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद आज 3 मार्च को दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर स्थित सुभाष स्टेडियम के पास ईडी दफ्तर का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे।

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस जांच में सहयोग करेगी लेकिन जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस ने भाजपा के वित्तीय मामलों की भी जांच की मांग की है।

कांग्रेस के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से ईडी ने 9 घंटे पूछताछ की, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेगी, लेकिन जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस ने मांग की है कि यदि ईडी निष्पक्ष है तो भाजपा के खर्चों की भी जांच करे। पार्टी ने सवाल उठाया कि भाजपा का कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, जो 150 करोड़ रुपये में बना, उसकी फंडिंग कहां से आई?

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने रायपुर में एकात्म परिसर की जमीन मात्र 1 रुपये में हासिल की थी। अब इसे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में बदलकर हर महीने 1.5 करोड़ रुपये किराया लिया जा रहा है। कांग्रेस ने पूछा कि क्या ईडी इसकी भी जांच करेगी?

Tags

Next Story