Chhattisgarh Kawardha Accident : पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुःख
Chhattisgarh Kawardha Accident
Chhattisgarh Kawardha Accident : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं। तेज रफ़्तार पिकअप वहां 20 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गया था जिसके कारण 18 की मौत हुई है और अन्य घायल हैं। पुलिस मने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है।
जानकारी के अनुसार इस पिकअप वाहन में 25 लोग सवार थे। सभी तेंदूपत्ता इकट्ठा करके घर लौट रहे थे। हादसा इतना दर्दनाक था की कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें खून से लथपथ लाशें देखी जा सकती हैं। इस मामले में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि, पिकअप वाहन का ब्रेक फ़ैल हो गया था इस कारण यह हादसा हुआ।
पीएम ने कहा :
इस घटना पर दुःख जताते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे के बाद एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'
कवर्धा हादसे पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, ''पिकअप वाहन के एक्सीडेंट में लोगों की मौत की खबर है...यह बेहद दुखद घटना है...जिन लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं अपनी जान गंवा दी... सरकार उन लोगों के साथ है जो घायल हैं... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं... जांच के बाद दुर्घटना का कारण पता चलेगा प्रशासन फिलहाल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।''