CG News: राज्य शासन की बड़ी कार्रवाई, नशे के सौदागरों की सवा चार करोड़ की संपत्ति जब्त...

राज्य शासन की बड़ी कार्रवाई, नशे के सौदागरों की सवा चार करोड़ की संपत्ति जब्त...
X

रायपुर, स्वदेश। राज्य पुलिस ने राजधानी रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इनकी सवा चार करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। राज्य में इस प्रकार की कार्रवाई पहली बार हुई है। सफेमा (स्मगलर एंड फारेन एक्सचेंज मेनुपुलेटर्स एक्ट 1976 के तहत यह कार्रवाई हुई है।

बताया जा रहा है कि राज्य शासन ने निर्देश दिया है कि इस प्रकार से नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी से 32 लाख का प्लॉट व तीन लाख की इंश्योरेंस पालिसी जब्त की गई है।

इसके साथ ही संजीव छाबड़ा, सुरेश कुमार छाबड़ा, मुस्कान छाबड़ा, सुरेश राजेंद्र रोट से प्लाट-नवनिर्मित मकान, शेयर पोर्टफोलियो, बैंक बैलेंस जब्त किया गया है। इनके साथ ही लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौड़, कृष्णा गाईन, गोपीनाथ दर्जी व कुसुम प्रजापति से भी प्लाट, वाहन (टाटा सफारी, हुंडई, वेन्यू, हारलिडेविडसन) जब्त किया गया है।

वहीं सुमन पांडे, शैलेंद्र पांडे, फुल बाई बारले, संतोष बारले से भी प्लॉट, बैंक बैलेंस, वाहन, ज्वेलरी जब्त किया गया है। इन सभी से जब्त संपत्ति मिलाकर चार करोड़ 26 लाख 98 हजार 687 रुपये है।

Tags

Next Story