CG News: कांग्रेस मुख्यालय में ईडी ने दी दबिश, पूछताछ के बाद महामंत्री गैदू को सौंपा समन...

कांग्रेस मुख्यालय में ईडी ने दी दबिश, पूछताछ के बाद महामंत्री गैदू को सौंपा समन...
X

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में छापा मारा। चार ईडी अधिकारियों ने कांग्रेस के महामंत्री (संगठन) मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ की और उन्हें समन सौंपा। यह समन नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में स्थित राजीव भवन (कांग्रेस जिला कार्यालय) के निर्माण को लेकर दिया गया है। कांग्रेस के महामंत्री ने अधिकारियों से 27 फरवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही है।

कुर्क हो सकता है राजीव भवन

सूत्रों के अनुसार, यदि संतोषजनक जानकारी नहीं मिलती है, तो सुकमा में स्थित राजीव भवन और हरीश कवासी का मकान कुर्क किए जा सकते हैं। ईडी ने कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत गैदू से चार प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। ईडी ने पूछा है कि सुकमा जिले के कांग्रेस कार्यालय के निर्माण में लगाए गए पैसों का स्रोत क्या था? क्या पीसीसी से पैसे जारी किए गए थे? अगर ऐसा था, तो वह रकम कब और कैसे दी गई थी। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब 28 दिसंबर को ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के रायपुर स्थित धरमपुरा में बंगले पर छापा मारा था। इसके साथ ही उनके करीबी सुशील ओझा के घर और सुकमा में उनके बेटे हरीश लखमा और राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई थी।

कांग्रेस का पलटवार

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर ईडी अपनी सीमाएं लांघ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जन सहयोग से कार्यालय का निर्माण किया है और हर एक पैसे का हिसाब देने को तैयार हैं। शुक्ला ने चैलेंज करते हुए कहा कि यदि ईडी साहस दिखाए, तो वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की जांच करे।

Tags

Next Story