MP NEWS: टीकमगढ़ में प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झड़प, महिला TI को युवक ने थप्पड़ मारा

टीकमगढ़ में प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झड़प, महिला TI को युवक ने थप्पड़ मारा
X

Youth Slapped TI Megha Gupta in Tikamgarh : मध्य प्रदेश। टीकमगढ़ के बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव में सोमवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई है। इस दौरान आक्रोश में आकर प्रदर्शनकारी युवक ने महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने महिला टीआई पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है की, पहले महिला टीआई ने युवक को थप्पड़ मारा था इसके बाद यह थप्पड़बाजी शुरू हुई।

पहले टीआई ने मारा युवक को थप्पड़

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, महिला टीआई मेघा गुप्ता पहले प्रदर्शन कर रही महिला को समझाइश दे रही थी। इस दौरान वहां एक युवक आया और महिला टीआई से बात करने की कोशिश करने लगा इस पर महिला टीआई ने युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया यह कहते हुए कि, मैं उनसे (प्रदर्शनकारी महिला से ) बात कर रही हु तुम क्यों बीच में आये। इसके बाद आक्रोशित युवक ने भी जवाब में महिला टीआई को थप्पड़ मार। दिया इसके बाद प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

ये है पूरा मामला

दरअसल, टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय घूरका लोधी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में मृतक के गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाइश दे रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला टीआई मेघा गुप्ता के साथ थप्पड़कांड हो गया।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

छत्तीसगढ़ की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

उत्तर प्रदेश की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

देश की अन्य खबरें पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये



Tags

Next Story