Swachhata Didi Salary Hike: स्वच्छता दीदियों के लिए सीएम साय की बड़ी घोषणा, मानदेय राशि में होगी वृद्धि
स्वच्छता दीदियों के लिए सीएम साय की बड़ी घोषणा
CM Vishnu Deo Sai on Swachhata Didi Salary Hike : रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्व सहायता समूह की स्वच्छता दीदियों के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है। सीएम विष्णु देव साय ने स्वच्छता दीदियों को हर माह 8000 रुपये का मानदेय राशि दिए जाने का ऐलान किया है।
चुनाव आचार संहिता की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दो बड़ी घोषणाएं की है। स्वच्छता दीदियों के मानदेय बढ़ाने के अलावा सीएम साय ने रायपुर निगम के लिए 2 सौ करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी है। सीएम विष्णु देव साय ने यह घोषणा रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम में की है।
जानकारी के अनुसार, राज्य की स्वच्छता दीदी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर के धरना स्थल तूता में धरना प्रदर्शन कर रही थीं। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर यह सभी स्वच्छता दीदी (महिला पुरुष दोनों ) हड़ताल पर बैठे थे।
बता दें, स्वच्छता दीदियों को अब तक हर महीने 7200 रुपए का मानदेय दिया जाता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री साय ने इस राशि में 800 रुपए बढ़ाकर हर महीने आठ हजार रुपए मानदेय देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि, सोमवार को ही सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि, नौकरी बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी है। जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा। सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उनकी सिफारिश के बाद सरकार निर्णय लेगी।