MP Cold Day: मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर जारी, भोपाल IMD ने जारी किया अलर्ट बारिश का अलर्ट
MP Cold Wave
MP Cold Weather Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एकबार फिर बदलाव आया है। गुरूवार को कई जगह कोल्ड डे होने की वजह से शाम होते ही ठंडी हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। कई जिलों में शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसे देखते हुए भोपाल IMD ने आज प्रदेश में कोहरे, कोल्डवेव के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक से दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, रीवा , और उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश और कोहरे की संभावना जताई है। इनमें ग्वालियर, दतिया, रीवा, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, भिंड, मुरैना, छतरपुर, निवाड़ी और श्योपुरकलां जैसे जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए टीकमगढ़ , रीवा , सतना , पन्ना , दतिया , ग्वालियर , भिंड , मुरैना, श्योपुरकलां , छतरपुर और निवाड़ी जिलों में घने से मध्यम कोहरेऔर हल्की बारिश, का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के पांच सबसे ठंडे शहरों में पचमढ़ी (Pachmarhi) का तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, नौगांव (Naugan) (छतरपुर) में 9.2 डिग्री, मंडला (Mandla) में 9.5 डिग्री, कल्याणपुर (Shahdol) में 9.8 डिग्री और उमरिया (Umaria) में 10.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।