Delhi Assembly Elections: कांग्रेस ने दो सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौधरी को दिया टिकट

Delhi Assembly Elections Congress Candidate List
X

Delhi Assembly Elections Congress Candidate List 

Delhi Assembly Elections Congress Candidate List : नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी अंतिम सूची गुरूवार 16 जनवरी को जारी कर दी है। कांग्रेस ने आखिरी लिस्ट में बची हुई दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बता दें कि, दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

जारी की गई लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस ने तिमारपुर सीट से लोकेंद्र चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले कांग्रेस (Congress) ने पांच प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी।

अब कांग्रेस सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। बता दें कि, आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपने सभी 70 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। जबकि बीजेपी ने अभी तक 59 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है।

दिल्ली में कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं समेत बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर गारंटियां दी है। जो इस प्रकार है :

1. प्यारी दीदी योजना के तहत कांग्रेस ने वादा किया है कि, सरकार बनने पर 2500 रुपए हर महीने महिलाओं के अकाउंट में डाले जाएंगे।

2. कांग्रेस अगर दिल्ली में सत्ता में आई तो दिल्ली के निवासियों को 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी।

3. कांग्रेस पार्टी ने आठ जनवरी को अपनी ‘जीवन रक्षा योजना' की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया।

4.दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का भी वादा किया।

Tags

Next Story