CG CBI Raid: पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेसियों का प्रदर्शन, भूपेश बघेल के खिलाफ जांच का कर रहे विरोध

पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेसियों का प्रदर्शन, भूपेश बघेल के खिलाफ जांच का कर रहे विरोध
X

Chhattisgarh Congress Protest Against Investigation Against Bhupesh Baghel : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में भूपेश बघेल के खिलाफ हो रही जांच का विरोध तेज हो गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के अन्य नेता जुलूस निकालकर भूपेश बघेल के घर पहुंचे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जांच एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार, CBI की छापेमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भिलाई पहुंचे, जहां वे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर जाकर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले को लेकर कहा कि, न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा इसे लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक बताया है।

बता दें कि, महादेव सट्टा एप घोटाले को लेकर CBI ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके करीबियों और कई अधिकारियों के रायपुर, भिलाई समेत 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि, छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के लगभग 60 स्थानों पर जांच की गई है।

सूत्रों के अनुसार, CBI ने भूपेश बघेल के पूर्व राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा, तथा कई आईपीएस अधिकारियों के घरों पर भी दबिश दी। इन अधिकारियों में शेख आरिफ, आनंद छाबड़ा, अभिषेक महेश्वरी, अभिषेक पल्लव, और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और आईपीएस प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर भी CBI की जांच चल रही है।



Tags

Next Story