MP NEWS: शहडोल में अवैध कोयले की खदान धंसने से दंपती की मौत, जेसीबी से निकाले मृतकों के शव

Couple Dies Due to Illegal Coal Mine Collapse in Shahdol
X

Couple Dies Due to Illegal Coal Mine Collapse in Shahdol

Couple Dies Due to Illegal Coal Mine Collapse in Shahdol : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में अवैध कोयले की खदान में बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ काम कर रहे दंपत्ती की खदान में मिट्टी धंसने से मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है यह खदान का कारोबार अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। इसके बाद जेसीबी की मदद से मृतकों के शव को बाहर निकाला गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवा दिया है। यह पूरी घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनगवां गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ग्राम धनगंवा के रहने वाले ओंकार यादव अपनी पत्नी के साथ चुनहा गड़ई नाला के पास खदान में कोयला लेने गए थे। इसी दौरान कोयला निकालते समय ही खदान अचानक धंसकने लगी।

दंपती बाहर निकल पाते उससे पहले ही दोनों मिट्टी में दब गए और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खनन माफिया ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब ग्रामीणों ने हंगामा किया तो मामला उजागर हुआ। सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया है।

पुलिस अधिकारी और प्रशानिक अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। फिलहाल, पुलिस पता लगी रही है कि अवैध तरीके से खदान का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है और इसे किसका संरक्षण मिल रहा है।

बुढ़ार थाना प्रभारी ने बताया कि, दंपती खदान में घुसकर कोयला निकाल रहे थे तभी मिट्टी धंसने से वे दब गए। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूर भाग गए।गांव में सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खदान में और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका है।

Tags

Next Story