Telangana Bans Mayonnaise: तेलंगाना में कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज बैन, एक महिला की हो गई थी मौत
Telangana Bans Mayonnaise : तेलंगाना में एक साल के लिए कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज पर बैन लगा दिया गया है। अब तेलंगाना में मोमोज या अन्य खाद्य समाग्री के साथ कच्चे अंडे से बने मेयोनीज नहीं परोसी जाएगी। बीते दिनों मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई थी व कई लोग फूड पॉजनिंग का शिकार हुए थे। महिला की मौत और फूड पॉजनिंग की वजह कच्चे अंडे से बनी मेयोनेज को बताया गया था।
तेलंगाना की फ़ूड सेफ्टी अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना था कि, बीते कुछ समय से कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज को लेकर लोगों को हुई परेशानी की जानकारी सामने आई है। मेयोनीज का उपयोग कई तरह के फास्ट फ़ूड के साथ किया जाता है। अब एक साल तक इस मेयोनीज पर बैन लगा दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बंजारा हिल्स क्षेत्र में सड़क किनारे मोमोज बेच रहे दुकानदार के यहां मोमोज खाने के बाद 33 साल की महिला की मौत हो गई थी। मृतक महिला रेशमा बेगम और उनकी 12 और 14 साल की बेटियों ने बाहर सड़क किनारे लगे ठेले से मोमोज खाए थे इसके तुरंत बाद, उन्हें दस्त, पेट दर्द और उल्टी की प्रॉब्लम होने लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस में मामले को संज्ञान में लिया और शुरू की थी।