15 लाख श्रद्धालुओं ने किये रतनगढ़ माता के दर्शन

15 लाख श्रद्धालुओं ने किये रतनगढ़ माता के दर्शन
X

दतिया। जिले के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर में लगने वाले मेले प्रतिबन्ध के बाद भी सोमवार को लाखो श्रद्धालुओं ने यहाँ पहुंचकर दर्शन किये। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यहां प्रतिवर्ष लगने वाले मेले पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के कारण बिना किसी व्यवधान के लगभग 15 लाख श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना एवं दर्शन किये।

जानकारी के अनुसार पहले सूचना मिली थी की इस वर्ष मेला नहीं लगेगा। लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के बाद प्रशासन ने रतनगढ़ स्थल पर उपस्थित रहकर सभी व्यवस्थाओं की कमान संभाली। प्रशासन ने बिना बेहतर प्रबंधन के साथ 15 लाख श्रृद्धालुओं को दर्शन कराये। चंबल रेंज के डीआईजी राजेश हिगडेकर ने भी रतनगढ़ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआईजी श्री हिगडेकर ने इस दौरान रतनगढ़ में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कैमरों के माध्यम से टीम द्वारा की जा रही निगरानी का अवलोकन कर जानकारी ली।


Tags

Next Story