कांग्रेस पूर्व विधायक राजेंद्र भारती गिरफ्तार, SC-ST एक्ट में हुई कार्रवाई

कांग्रेस पूर्व विधायक राजेंद्र भारती गिरफ्तार, SC-ST एक्ट में हुई कार्रवाई
X

दतिया। कोतवाली थाना पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को गिरफ्तार किया है। उन पर जान से मारने की धमकी और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को यह कार्रवाई की है।कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, स्थानीय निवासी राधाबाई मोगिया ने बुधवार को पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के विरुद्ध जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज कराया था। चूंकि महिला आदिवासी है, इसिलए भारती के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया था।

गुरुवार सुबह कोतवाली, सिविल लाइन, चिरुला थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के निवास पर पहुंचे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।इसके बाद पुलिस राजेंद्र भारती की कोविड जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां जांच के बाद गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की गई।इधर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कांग्रेसी नेता भी कोतवाली पहुंच गए। सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, दीपेंद्र पुरोहित, केशव यादव सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर से मिलकर पूर्व विधायक भारती की गिरफ्तारी के मामले में एक ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर पूर्व विधायक को छोड़ने की मांग रखी। फिलहाल, मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली थाने के बाहर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags

Next Story