Pauri Bus Accident: पौड़ी बस हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या, 5 गंभीर घायलों को ऋषिकेश AIIMS किया रेफर
Pauri Bus Accident : उत्तराखंड। पौड़ी बस हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हादसे में मरने वालों के आंकड़ें में इजाफा हुआ हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में पहले पांच लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया था लेकिन तजा अपडेट के मुताबिक एक और घायल की मौत हो गई है। वहीं पांच गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश AIIMS रेफर किया है। बता दें कि, इस हादसे में 20 से 22 लोग घायल हुए थे।
दरअसल बीते दिनम रविवार को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जीएमओयू की बस 100 मीटर खाई में गिर गई थी। 28 यात्रियों से भरी बस पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल आ रही थी। हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जबकि अन्य सभी 20 से 22 घायलों को हायर सेंटर के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया था। इस हादसे पर सीएम धामी ने गहरा दुख जताया है।
ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पौड़ी कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिला प्रशासन के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों ने मौके पर जान गंवा दी, जबकि एक व्यक्ति ने श्रीनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है।
पौड़ी आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि हादसे की शिकार 30 सीटर बस 2012 मॉडल की है और सभी दस्तावेज सही हैं। वहीं पौड़ी बस हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया। सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
हादसे में मृतकों की सूची-
सुनीता पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष
प्रमिला पत्नी प्रकाश निवासी केसुंदर
प्रियांशु पुत्र प्रकाश निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष
नागेंद्र निवासी केसुंदर
सुलोचना पत्नी नागेंद्र निवासी केसुंदर
प्रेम पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी देहलचोरी, उम्र 70 वर्ष