Supreme Court: दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन बने सुप्रीम कोर्ट के जज , CJI संजीव खन्ना ने दिलाई शपथ

Justice Manmohan Became Supreme Court Judge
X

Justice Manmohan Became Supreme Court Judge

Justice Manmohan Became Supreme Court Judge : नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई है। सुप्रीम कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान न्यायमूर्ति मनमोहन ने पद की शपथ ग्रहण की है।

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 28 नवंबर को न्यायमूर्ति मनमोहन को शीर्ष न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद 5 दिसंबर को उनको सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप शपथ ग्रहण करवाई है।

बता दें कि, जस्टिस मनमोहन के शपथ ग्रहण के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है, जिसमें चीफ जस्टिस भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है जिसमें से 2 पद खाली थे। यह पद जस्टिस हिमा कोहली और चीफ जस्टिस के रिटायरमेंट से खाली हुए थे।

वकालत से जज बनने तक का सफर

जस्टिस मनमोहन जम्मू -कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगमोहन के बेटे हैं। जस्टिस मनमोहन का जन्म 17 दिसंबर 1962 को हुआ था।उन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की। 1987 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की।

16 साल वकालत की प्रैक्टिस के बाद 2003 में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें वरिष्ठ वकील का दर्जा दिया। वकील के तौर पर उन्होंने दाभोल पावर, हैदराबाद निजाम के खजाना केस समेत कई अहम केस लड़े।

2008 में वह दिल्ली हाई कोर्ट के जज बने और साल 2009 में वह स्थायी जज बन गए। नवंबर 2023 में वह दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त हुए और इसके बाद वें सितंबर 2024 में वह दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने।


Tags

Next Story